लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुआगाड़ा निवासी सुशील तिवारी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार की रात करीब दस बजे सुआगाड़ा स्थित उसकी जनरल स्टोर की दुकान पर मोहल्ले के ही भूरे घोसी और दानिश उर्फ कल्लू सामान लेने आए थे। आरोप है कि पहले का उधारी पैसा मांगने पर आरोपियों ने सुशील की बेरहमी से पिटाई की। सुशील ने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए सदर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...