साहिबगंज, फरवरी 3 -- उधवा। विश्व वेटलैंड दिवस पर रविवार को साहिबगंज वन प्रमंडल के तत्वावधान में उधवा झील में कई कार्यक्रम हुए। दो फरवरी को ही यूपी के गोंड जिले के पार्वती अरगा झील में आयोजित कार्यक्रम में उधवा झील को रामसर साइट घोषित होने का सर्टिफिकेट भी मिला है। इससे खुशी दोगुनी हो गई है। उधवा झील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दुमका आरसीसीएफ सतीश चंद्र राय व गोड्डा डीएफओ बाघ पवन शालीग्राम ने पौधे को पानी से सींच कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर आरसीसीएफ ने कहा कि इसबार का वेट लैंड दिवस ऐतिहासिक और झारखंड, साहिबगंज व उधवा के लिए गौरव का दिन है। 31 जनवरी को झारखंड का पहला रामसर साइट बनने के बाद आज इस इंटरनेशल स्पॉट पर वेट लैंड दिवस मनाना सुखद अनुभूति का विषय है। इस दौरान चित्रकला, क्राफ्ट पेंटिंग व निबंध लेखन प्रतिय...