साहिबगंज, अप्रैल 18 -- उधवा। सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने गुरुवार को उधवा प्रखंड क्षेत्र के दो अस्पताल व क्लीनिक की जांच की। जानकारी के अनुसार सीएस ने न्यू उधवा नर्सिंग-होम तथा न्यू पूजा मेडिकेयर समेत अन्य मेडिकलों की जांच की। जांच के दौरान सीएस ने न्यू उधवा नर्सिंग-होम में कागजात की मांग की। डॉक्टरों ने संबंधित कागजात प्रस्तुत किये। सीएस ने कागजातों को देखा। सीएस ने बताया कि यहां कुछ कमी है। उसे सुधार करने का निर्देश दिया गया है। इसी प्रकार न्यू पूजा मेडिकेयर की जांच की गई। जांच में मेडिकल संचालक ने किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया। सिविल सर्जन डॉ पीके संथालिया ने बताया कि न्यू पूजा मेडिकेयर बिना किसी लाइसेंस के अवैध रूप से संचालन हो रहा है। उन्होंने बताया कि मेडिकल संचालक के पास किसी प्रकार की मेडिकल डिग्री नहीं है। ...