साहिबगंज, जून 26 -- राजमहल, प्रतिनिधि राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी गांव में बीते बुधवार की रात सियार ने काटने की अलग-अलग घटना में पांच बच्ची घायल हो गई। जानकारी के अनुसार अहमद शेख के पुत्री हालिमा खातुन( 7), पेशकार शेख की पुत्री मसुफा खातुन (10), समसुल शेख की पुत्री सेरिना खातुन (15), अनवारुल शेख की पुत्री जेइलोब खातून( 8) चारों मिलकर अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान घर के पास बगीचे की तरफ से अचानक एक सियार जाकर चारों पर हमला कर दिया। इस घटना में चारों बुरी तरह घायल हो गई। वहीं अमानत में हुई एक अन्य घटना में खुशी खातून (4)नामक एक बच्ची को सियार काटकर घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजनों की मदद से सभी को इलाज कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने घायल बच्चियों का इलाज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...