साहिबगंज, दिसम्बर 13 -- उधवा।पूर्वी उधवा कचहरी घाट परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा शुक्रवार की देर रात समापन हो गया। श्रीराम कथा के समापन पर कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की उमड़ पड़ी। कथावाचक सुभाष शास्त्री महाराज ने कहा कि संसार में बुराई चाहे कितना भी शक्तिशाली क्यों ना बन जाएं,अच्छाई के सामने टिक नहीं सकता। आयोजन कमेटी के सदस्यों ने कथावाचक को अंगवस्त्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष संजीव कुमार यादव,सचिव ओमप्रकाश आर्य,कोषाध्यक्ष प्रदीप साहा,उपाध्यक्ष हब्बू चौधरी,सुनील प्रमाणिक,हरिशंकर साहा,परिमल साहा, सुकुमार चौधरी,असीत दास,प्रकाश शर्मा,शंभू प्रमाणिक,चंदन सरकार आदि थे। फोटो 13, समापन पर उपस्थित कथा वाचक व कमेटी के सदस्यगण।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...