साहिबगंज, अप्रैल 25 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास गुरुवार की दोपहर खाना बनाने के क्रम में आग लगने से सात घर जल गया है। जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले पांडव मंडल के घर में खाना बनाने के दौरान लगी। उसके बाद आसपास के घर को भी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पांडव मंडल के रसोईघर से रसोई गैस सिलिंडर भी ब्लास्ट हुआ है। गैर सिलिंडर ब्लास्ट होने के बाद ग्रामीणों ने मशीन के सहारे नदी से पानी की व्यवस्था कर आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि तेज हवा के कारण पड़ोस के लक्ष्मण स्वर्णकार समेत अन्य पांच घरों को भी आग अपने आगोश में ले लिया। इस घटना में कुलिया बेवा, दुर्जू मंडल, वीरु मंडल, हीरु मंडल व संतोष स्वर्णकार के घर का सारा सामान जल गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के वावजूद दमकल गा...