साहिबगंज, दिसम्बर 11 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के नकीरटोला से एक 12 साल किशोर को कथित रूप से अगवा कर लेने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार उत्तर पलाशगाछी नकीर टोला के मनारुल शेख के पुत्र को दो युवक बाइक में बैठाकर बिरियानी खिलाने की बात कहकर लेकर भाग रहा था। जब किशोर को काफी देरतक नहीं देखा तो परिजन खोजबीन शुरू की। उधर, दोनों युवक किशोर को अमानत बाजार में छोड़कर भाग रहा था। इसी दौरान बाजार के लोगों ने पकड़कर कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इनमें से एक युवक बालूगांव (उधवा)और दूसरा बेगडूब्बी (राजमहल)के बताया जाता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसबीच थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि प्राप्त शिकायत पर मामले की छानबीन की जा रही है। छानबीन के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...