साहिबगंज, दिसम्बर 23 -- उधवा। स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सामने मुख्य सड़क पर सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गया। इस घटना में बाइक चालक सड़क पर गिर गए तथा बाइक के आगे हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार एक बाइक चालक मोहनपुर से उधवा चौक की ओर जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से एक बाइक चालक आने के दौरान दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गया। उससे दोनों बाइक चालक सड़क पर गिर गए। बाइक के आगे हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही राधानगर थाना के एएसआई हाकिम मुर्मू मौके पर पहुंच दोनों बाइक व चालकों को राधानगर थाना ले गए। राधानगर पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...