साहिबगंज, मई 10 -- तालझारी । उधवा के पियारपुर के बापछारा शांति मोड़ के पास गंगा किनारे मिले मृत डॉल्फिन का वन विभाग ने विधिवत अंतिम संस्कार कर दिया है। डीएफओ प्रबल गर्ग ने बताया कि प्रथम दृष्टया सामान्य रूप से डाल्फिन की मौत हुई है। उसके शरीर पर चोट आदि के कोई निशान नहीं थे। कोई अंग भी मिसिंग नहीं था। उधर, मृत डॉल्फिन का रेंजर पंचम दुबे और सीओ की उपस्थिति में शनिवार को उधवा के पशु डाक्टर शिवेंद्र प्रताप सिंह एवं तालझारी के डॉ अनिवरण महतो ने पोस्टमार्टम किया । पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग के पास उसका अंतिम संस्कार किया गया । वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे ने बताया कि शुक्रवार की शाम वन कर्मी पेट्रोलिंग के दौरान उधवा के पियारपुर के बापछारा शांति मोड़ के पास गंगा किनारे मृत डॉल्फिन को बरामद किया था। पेट्रोलिंग पार्टी ने मृत डॉल्फिन को उठाकर ताल...