साहिबगंज, जुलाई 28 -- उधवा। गंगा पम्प नहर की ओर से उधवा के पूर्वी प्राणपुर से श्रीधर क्लोनी नम्बर दस तक गंगा कटाव निरोधक कार्य बोल्डर क्रेटिंक गंगा में समां गया है। जानकारी के अनुसार 7.5 करोड़ की लागत से बीते फरवरी इस कार्य का शिलान्यास हुआ था। पांच माह में पचास फीसदी भी कार्य पूरा नहीं हो सका। गंगा का जलस्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्रों में गंगा कटाव शुरू हो गया है। वहीं सोमवार की दोपहर पूर्वी प्राणपुर के नदी किनारे बोल्डर क्रेटिंक (ठोकर) का एक हिस्सा गंगा समा गया है। जिसका विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इधर ग्रामीणों ने कार्य के गुणवत्ता को लेकर कई शिकायत करने के बाद विभाग के कार्यपालक अभियंता बलेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने जांच के लिए पहुंचे थे।जांच के क्रम में कटाव निरोधक कार्य में प्रयुक्त तार को बदलने का नि...