साहिबगंज, जून 19 -- उधवा। बिरसा हरित ग्राम योजना आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी,बीपीओ प्रियरंजन कुमार,सत्यप्रकाश,बीपीएम जकीर हुसैन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों से लाभुक लगड़ा,आम्रपाली,खिलसापति सहित अन्य प्रकारों के आम लेकर शिविर में पहुंचे। बीडीओ ने कहा कि बेगमगंज और जोंका पंचायत में लीची के पौधा के लिए उपयुक्त जगह चिन्हित किया गया है। वहां की मिट्टी जांच किया गया है। अब प्रखंड क्षेत्र में लीची का पौधा लगाया जाएगा। मौके पर प्रभारी जीपीएस संतोष कुमार सुमन,प्रधान सहायक अरूण गुप्ता, बीपीएम हारून रशीद,पंचायत सचिव दिलीप दत्ता,परमेश्वर पंडित,कृर्षक मित्र पिंकी कुमारी आदि थे। आरपीएफ पोस्ट में हाजिर हुआ बर...