साहिबगंज, दिसम्बर 4 -- उधवा। उधवा अंचल कार्यालय में नये अंचल निरीक्षक के रूप में सुशील मरांडी ने पदभार संभाल लिया है। जानकारी के अनुसार अंचलाधिकारी जयंत कुमार तिवारी की उपस्थिति में निवर्तमान अंचल निरीक्षक दारा पासवान ने सुशील मरांडी को पदभार सौंपा। उधवा अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सुशील मरांडी को अंचल निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार मिला है। इस दौरान नवनियुक्त अंचल निरीक्षक सुनील मरांडी ने बताया कि आमजनों की समस्यायों का त्वरित निष्पादन करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...