साहिबगंज, मई 28 -- उधवा। एक स्थान पर दस साल से अधिक समय से कार्यरत बीपीओ,बीआरपी व सीआरसी को इधर-उधर किया गया है। जानकारी के अनुसार उधवा के बीपीओ दिपक कुमार मंडल को राजमहल, बीआरपी समशुल कबीर को बरहरवा, मझारुल हक व बैधनाथ ठाकुर को राजमहल बीआरसी में प्रतिनियुक्त किया है। जबकि इन चार बीपीओ व बीआरपी के बदले दो ही बीआरपी को उधवा में प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसमें द्वारिका महतो को मड़रो से उधवा एवं मोहनलाल साहा को राजमहल से उधवा में प्रतिनियुक्त किया है। जिला शिक्षा अधीक्षक ने तीन दिनों के अंदर नव पदस्थापित बीआरसी में योगदान देने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...