साहिबगंज, जुलाई 24 -- उधवा। प्रखंड के दक्षिण पलाशगाछी में मंगलवार की रात मुहर्रम टूर्नामेंट में का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक मो.ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि बरकातुल्ला खान व राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर पश्चिम बंगाल व झारखंड के करीब आठ टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में लाठी,फरसा, कुश्ती, फाला समेत 15 तरह के परम्परागत खेल हुआ। कमेटी के आयोजक तोहुत रजा ने बताया कि प्रत्येक टीम को चालीस मिनट का निर्धारित समय के अंदर संपूर्ण खेल खेला गया। उसमें निर्णायक कमेटी की ओर प्रत्येक खेल में प्वाइंट निर्धारित किया गया था। कार्यक्रम के अंत में पश्चिम बंगाल के पंचनंदपुर के बांगीटोला फिल्ड को प्रथम स्थान, कालियाचक के अलादी टोला को द्व...