साहिबगंज, जून 14 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी प्राणपुर में गंगा नदी में नहाने के क्रम में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पश्चिमी प्राणपुर के सौकत टोला के रुहूल शेख (16)गुरुवार की शाम में नदी में नहाने गया था। नहाने के क्रम में गहरी पानी में चलें जाने से डूब गया था।घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों व परिजनों ने रात भर स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से बच्चे की तलाश करता रहा। शुक्रवार की सुबह शव दूसरे घाट पर पानी में मिला। परिजनों ने बताया कि बच्चा मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था। उसका इलाज चल रहा था।इधर परिजनों ने शुक्रवार के देर शाम को शव को सुपूर्द ए खाक कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...