साहिबगंज, अक्टूबर 31 -- उधवा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में चलंत लोक अदालत का आयोजन हुआ। उद्घाटन राजमहल व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता राज सिंह व दीपेश आनंद एवं जीपीएस जनकदेव यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर विधिक जागरुकता टीम ने विस्तार से विधिक जानकारी दी । मुख्य रूप से दहेज प्रथा, बाल विवाह, बाल मजदूरी, डायन प्रथा,भूत प्रेत का अंध विश्वास, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति-जन जाति अत्याचार के अलावा जमीन विवाद, चोरी, डकैती, सहित अन्य संवेदनशील मामले पर भी विस्तार से जानकारी दी । मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियरंजन कुमार, प्रधान सहायक अरुण गुप्ता, प्रखंड नाजिर चंद रजक, सहायक राम लखन राम, मुखिया प्रतिनिधि ताजेरुल हक,फिरोज आलम समेत आवास लाभुक व पेंशन योजना के लाभुकों न...