साहिबगंज, मई 28 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के गोबरगाड़ी मोड़ पर सोमवार की देर रात बाइक की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार धुर्व मंडल (52) गोबर गाड़ी मोड़ से बेगमगंज स्थित अपना घर पैदल जा रहे थे।इसी बीच पीछे से आ रही एक बाइक से धक्का लगने से उनको गंभीर चोट लगी। रात में स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया गया। हालांकि मंगलवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। उधर, घटना की सूचना मिलने पर राधानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसबीच राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि मृतक के परिजन अंतिम संस्कार में व्यस्त हैं। आवेदन पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...