साहिबगंज, अप्रैल 29 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के मीरनगर हॉस्पिटल मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर सोमवार के देर रात बेगमगंज से राधानगर स्थित महेशबथान पैतृक गांव जा रहे थे। इसी बीच रात्रि करीब 12 बजे बाईक का संतुलन बिगड़ जाने से मीरनगर हॉस्पिटल मोड़ के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। जिससे महेशबथान के बापी मंडल 22 वर्ष एवं सोनू मंडल 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक सुमित्रा मंडल उर्फ मुन्नू गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना राधानगर थाना पुलिस को दिया। राधानगर थाना के एएसआई शिव लाल हांसदा दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा भेज दिया।जबकि दोनों शव को थाना लाने का प्रयास कर रहे थे। परं...