नई दिल्ली, अगस्त 20 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 1999 में आई फिल्म 'बादशाह' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा ट्विंकल खन्ना और जॉनी लीवर ने भी अहम किरदार निभाए थे। मूवी में जॉनी लीवर शाहरुख खान के जिगरी दोस्त और असिस्टेंट के किरदार में नजर आए थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी फिल्म के ओपनिंग सीन के दौरान अपने काम और लगन के जरिए जॉनी ने यह दिखा दिया था कि वह अपने साथ-साथ दूसरे के वक्त और पैसों की कितनी कद्र करते हैं। 'बादशाह' के सेट पर उस दिन जो हुआ, उसने सभी की नजर में शाहरुख खान को कहीं ऊंचा उठा दिया।पूरे वक्त मायूस दिख रहे थे जॉवी लीवर जिन दिन फिल्म का ओपनिंग सीन शूट किया जाना था, उस दिन जॉनी लीवर पूरे वक्त बड़े मायूस नजर आ रहे थे। वह जाहिर तौर पर अपने किरदार को बखूबी कर दिया करते थे, लेकिन बाकी वक्त वह सेट...