रुद्रपुर, जून 14 -- रुद्रपुर। जिले में ग्राम विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। जिला विकास अधिकारी सुभाष मोहन झा द्वारा हस्ताक्षरित आदेश के तहत कुल 32 ग्राम विकास अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। तीन साल से एक ही स्थान पर नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है l आदेश के मुताबिक स्थानांतरित अधिकारी तीन कार्यदिवस के भीतर नवीन तैनाती विकासखंड में कार्यभार ग्रहण कर कार्यालय को सूचना देंगे। बिना अनुमति कार्यभार ग्रहण न करना नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। राजेन्द्र सिंह बिष्ट को बाजपुर से जसपुर भेजा गया है और शिवराज सिंह को बाजपुर से जसपुर, राजेन्द्र सिंह को बाजपुर से जसपुर, अजयपाल सिंह राणा को बाजपुर से सितारगंज, सुरेन्द्र कुमार को जसपुर से बाजपुर, शंकर विहारी सक्सेना को गदरपुर से खट...