नई दिल्ली, मई 11 -- शनिवार को सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पाकिस्तान की बेकाबू सेना ने सीजफायर डील के कुछ घंटे बाद भी फायरिंग और ड्रोन ऐक्टिविटी की जिसे भारत ने बुरी तरह विफल कर दिया। उधमपुर एयरबेस पर भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक की कोशिश की गई। ड्रोन को सुरक्षाबलों ने आसमान में ही नष्ट कर दिया। लेकिन ड्रोन के मलबे की चोट से एक जवान की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक ड्रोन के हिस्से से गंभीर चोट लगने की वजह से एक सैनिक शहीद हो गया। जवान की ड्यूटी उधमपुर एयरबेस पर ही थी। भारतीय सेना ने ड्रोन को तुरंत पहचान लिया और आसमान में ही ध्वस्त कर दिया। वहीं जवान आसमान से गिरते मलबे की चपेट में आ गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। भजनलाल शर्मा ने...