धनबाद, जुलाई 3 -- धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जा रही डिमांड पर आधारित विशेष ट्रेन उधना-धनबाद-उधना स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को अब आगामी 26 सितंबर (उधना से) और 28 सितंबर (धनबाद से) तक के लिए विस्तारित कर दिया गया है। यह निर्णय सांसद ढुलू महतो के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर लिया गया। सांसद ने कहा कि भविष्य में यह ट्रेन नियमित होगी। इस विशेष ट्रेन को पहले केवल ग्रीष्मकालीन विशेष (समर स्पेशल) के रूप में सीमित अवधि तक चलाने की योजना थी परंतु धनबाद से मुंबई-गुजरात की ओर जानेवाले यात्रियों की भारी भीड़ और स्थानीय मांग को देखते हुए सांसद ने रेलवे बोर्ड से इस रूट पर स्थायी सुविधा बनाए रखने की अपील की थी। इसके परिणामस्वरूप रेलवे बोर्ड ने ट्रेन की अवधि को विस्तारित करने की मंजूरी दी है।

हिंदी हिन्दुस्त...