गाजीपुर, मई 25 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रेनों से शराब तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है। आरपीएफ ने शुक्रवार की रात में डाउन 09027 उधना दानापुर समर स्पेशल ट्रेन से पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 250 लीटर शराब बरामद की, जिसकी कीमत 1.14 लाख से अधिक बताई गई। पकड़े गए तस्कर बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर शनिवार को पीडीडीयू रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरपीएफ के उप निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि आरपीएफ के प्रधान आरक्षी सतीश कुमार सिंह जो वर्तमान में कैम्पिंग ड्यूटी कुछमन स्टेशन पर कर रहे है। उन्होंने जानकारी दिया कि डाउन लाइन में गाड़ी संख्या 09027 उधना दानापुर समर स्पेशल किलोमीटर नंबर 744/16 पर चेनपुलिंग कर शराब तस्करों द्वा...