आगरा, जुलाई 18 -- रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो साप्ताहिक ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की घोषणा की है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी सं. 09031 उधना-जयनगर ट्रेन 3 अगस्त से 28 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। पूर्व में इस ट्रेन को 27 जुलाई तक चलाने की घोषणा की गई थी। गाड़ी सं. 09032 जयनगर- उधना साप्ताहिक ट्रेन 4 अगस्त से 29 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार चलेगी। पूर्व में इस ट्रेन को 28 जुलाई तक चलाने की घोषणा हुई थी। यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर यात्रा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...