रांची, जनवरी 23 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के ओकडा पंचायत अंतर्गत सारिदकेल गांव में शुक्रवार को लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली उद्वह सिंचाई योजना का शिलान्यास किया गया। तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर विधिवत रूप से इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मौके पर विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि यह उद्वह सिंचाई योजना क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कृषि और सिंचाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी थी और उसी संकल्प के अनुरूप राज्य सरकार लगातार योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह योजना जनता की गाढ़ी कमाई से बन रही ...