मऊ, मई 31 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनपदस्तरीय उद्योग बंधु की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निवेशकों की पूरी तरह मदद करने के निर्देश दिए। कहा निवेशकों को उद्योग स्थापित करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू करने के लिए निवेशको एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाएं। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को योजनाओं का वृहद प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही अगले 15 दिनों में सभी योजनाओं में अधिक से अधिक आवेदन कराने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान कारखाना अधिनियम 1948 के तहत जनपद के औद्योगिक प्रतिष्ठानों में पंजीकरण अपेक्षाकृत नहीं होने पर उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को औद्योगिक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण में तेजी लाने के ...