गुड़गांव, फरवरी 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार ने कहा कि उद्योग विहार, आईएमटी मानेसर समेत के अन्य औद्योगिक क्षेत्र में अधिकारियों के साथ तालमेल कर उद्योग संगठनों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। नवनिर्माण के कार्य नगर निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद होंगे। इससे पहले सफाई व्यवस्था आदि को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। हितेश कुमार गुरुवार को उद्योग विभाग की ओर से आयोजित की गई जिला स्तरीय क्लियरेंस कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसमें नए उद्योग स्थापित करने के लिए जो आवेदन आए हैं, उनको एनओसी व सरकारी विभागों से संबधित लंबित कार्य को निष्पादित करने के अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग, वन विभाग, अग्निशमन विभाग, खनन विभाग, बिजली वितरण निगम आदि के अधिकारी उद्योग ईकाईयां स्था...