देहरादून, जुलाई 30 -- उद्योग समूहों और प्रवासियों के स्कूलों को गोद लेने के बुधवार को राजभवन में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में एमओयू हुए। इस पहल के शुभारंभ मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि उद्योग समूहों के साथ साझेदारी से उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी। इससे राज्य की शिक्षा का आधुनिकीकरण होगा और छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा। 'बिल्डिंग फ्यूचर रेडी स्कूल्स थ्रू सीएसआर कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उद्योगों के साथ यह साझेदारी राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए निर्णायक कदम है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को गोद लेने का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह निर्णय व्यावहारिक और दूरदर्शी है। यह राज्य की युवा और अमृत पीढ़ी को एक समृद्ध, सक्षम और उज्ज्वल ...