कटिहार, मई 17 -- कटिहार। कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को पूर्णिया प्रमंडल स्तरीय उद्योग-संस्थान मिलन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक संतोष कुमार राय और डॉ. अजय कुमार ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उद्योग जगत और शैक्षणिक संस्थानों के बीच तालमेल को बढ़ावा देना था, जिससे छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें और उद्योगों को योग्य मानव संसाधन उपलब्ध हो सके। इस कार्यक्रम में कटिहार, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज के महाप्रबंधकों (जीएम) और शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। उन्होंने उद्योग की आवश्यकताओ...