संभल, अगस्त 20 -- कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त उद्योग ने विभिन्न एजेंडा बिंदुओं की जानकारी दी और उद्योग से जुड़े आवेदन, योजनाओं और व्यापारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने ओडीओपी योजना, एमएसएमई लक्ष्य, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उद्योग विभाग और अग्रणी बैंक प्रबंधक को कड़े निर्देश दिए कि जो आवेदन अभी तक बैंकों द्वारा स्वीकृत नहीं किए गए हैं, उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही चंदौसी शहर में अतिक...