संभल, नवम्बर 15 -- सीडीओ गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद स्तरीय उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के औद्योगिक विकास, युवाओं के कौशल उन्नयन, रोजगार सृजन और व्यापार से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जीएम डीआईसी लोकेन्द्र सिंह ने उद्योग बंधु से जुड़े प्रमुख एजेंडा बिंदुओं से अवगत कराया। पीएम विश्वकर्मा योजना पर विशेष चर्चा हुई, जिसमें सीडीओ ने निर्देशित किया कि गांव-गांव अभियान चलाकर युवाओं को इस योजना से जोड़ें तथा आईटीआई प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ प्राथमिकता से दिलाएं। सीडीओ ने कहा कि छोटे स्तर पर भी युवाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे उद्योग क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। साथ ही चांदी के वर्क (सिल्वर फॉइल) का कार्य करने वालों का डेटा संग्रहित कर शासन...