नोएडा, जून 4 -- ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय में उद्योग व अकादमिक जगत के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए परिसंवाद का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभावशाली एचआर लीडर, व्यापक रणनीतिज्ञ एवं उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उभरती तकनीकों पर विचार विमर्श हुए। छात्रों की अकादमिक क्षमता को बदल कर उन्हें कार्यस्थल के लिए तैयार करने पर रणनीति बनाने समेत अन्य बिंदुओं पर व्याख्यान हुए। सम्मेलन ने प्रशिक्षण, लाइव प्रोजेक्ट्स, लीडरशिप मेंटरिंग एचं एचआर-उन्मुख करियर विकास के अवसरों के माध्यम से उद्योग और अकादमिक जगत के बीच के रिश्तों को मजबूत बनाने पर बल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...