पटना, अक्टूबर 29 -- हरियाणा का प्रत्येक जिला किसी न किसी एक्सप्रेस-वे से जुड़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि हरियाणा की भांति बिहार के सभी जिलों को भी एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाए। इस दिशा में वह अग्रसर हैं। ये बातें बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के सदस्यों के साथ हुई बैठक में कही। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में हरियाणा के साथ-साथ बिहार का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने दोनों राज्यों के बीच उद्योग एवं व्यापार के संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए हरियाणा सरकार में एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने का आश्वासन दिया। साथ ही राज्य के उद्यमियों एवं व्यवसायियों को हरियाणा आने आमंत्रित किया। कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि आज बिहार चैम्बर ...