गोरखपुर, जनवरी 19 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (पंजीकृत) के महानगर महामंत्री डा. भोलेन्द्र नारायण दुबे के नेतृत्व में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ग्रामीण विधायक विपिन सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के व्यापारियों को आ रही प्रशासनिक, विभागीय एवं नीतिगत कठिनाइयों से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की गई। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि 19 मार्च को भारतीय नववर्ष के अवसर पर प्रदेश स्तर पर सरकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में जितेन्द्र कुमार शुक्ल, राजीव पांडेय, विक्की कुकरेजा, सचिन्द्र नाथ पांडेय आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...