बरेली, जून 1 -- कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक में सभी औद्योगिक क्षेत्र में बिजली सप्लाई, ट्रिपिंग और फॉल्ट से घंटों गुल रह रही बिजली का मुद्दा छाया रहा। भोजीपुरा क्षेत्र में भी दो उद्योगों को रूरल फीडर से कनेक्शन देने की मांग का उद्यमियों से विरोध किया। ऐसे में डीएम ने तुरंत ही बिजली निगम के चीफ इंजीनियर को बुलाकर समय से सभी समस्याओं का निदान कराने के निर्देश दिए। बैठक में उद्यमी अजय शुक्ला ने कहा कि भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र से बाहरी किसी को भी कनेक्शन न दिया जाए, इससे उद्योगों को दिक्कत होती है। वहीं भोजीपुरा के ही दो उद्यमियों ने अधिकारियों से पूछा कि जब वे लाखों रुपये की जीएसटी और बिजली का बिल दे रहे हैं तो उन्हें रूरल फीडर से बिजली सप्लाई क्यों दी जा रही है। इसका सभी उद्यमियों ने समर्थन किया। सबने कहा क...