हाथरस, मई 2 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल व सामाजिक संस्थाओं के आह्वान पर बंद रहा सफल हाथरस। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के आह्वान पर पहलगाम की कायराना आतंकी घटना के विरोध में जो बंद का आह्वान किया गया वह पूर्ण रूप से सफल रहा। संस्थाओं की बैठक में बीते दिनों मैडू गेट स्थित गोपाल धाम में आयोजित की गई। जिसमें पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा कायराना हरकत करते हुए हिंदू पर्यटकों को निर्ममता से शिकार बनाया गया। इस घटना को लेकर पूरे देश में बहुत बड़ा आक्रोश है। जगह जगह पर बंद एवं विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था है। इसी के सिलसिले में हाथरस में सफल बंद आयोजित करने का निर्णय लिया गया। गुरुवार को ऐतिहासिक बंद हुआ उससे आम जनता एवं व्यापारियों ने कायराना एवं निंदनीय घटना के प्रति रोष जताया। स्वापो के अध्यक्ष कपिल अग्रवा...