शामली, जून 3 -- सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की शामली इकाई के जिलाध्यक्ष राजकुमार वर्मा एवं नगर अध्यक्ष अंकित जैन के नेतृत्व में व्यापारियों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत की जा रही कार्यवाहियों से व्यापारियों को विभिन्न समस्याओं हो रही है। व्यापारियों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करते हुए, उचित मार्गदर्शन और समयबद्ध समाधान प्रदान किया जाए ताकि वे विधिक प्रावधानों का पालन सुचारू रूप से कर सकें। कहा कि व्यापारियों को भयमुक्त वातावरण प्रदान किया जाए, जिससे उनका व्यवसाय निर्बाध रूप से चल सके और जनपद का आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त महामंत्री गौरव रुहेला, जिला महामंत्री ...