रामपुर, मई 11 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को कार्यकर्ता संगठन के नगरध्यक्ष मौ. अनस खां के प्रतिष्ठान पर एकत्रित हुए। इसके बाद सभी जुलूस की शक्ल में पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले के साथ साप्ताहिक पैठ वाली पुलिया पर पहुंच गए। यहां नारेबाजी के बीच पुतले को आग के हवाले कर दिया। साथ ही उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान नगरध्यक्ष ने कहा कि वे देश की आन-बान-शान से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। उन्होंने सेना द्वारा पाकिस्तान को दिए गए जवाब का स्वागत किया। तहसील प्रवक्ता माहिर खां ने बताया कि सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। व्यापार मंडल ने भारतीय सेना के इस फैसले का समर्थन किया। इस मौ...