हल्द्वानी, अप्रैल 28 -- हल्द्वानी संवाददाता। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता की संस्तुति पर जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने सोमवार को जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया। वरिष्ठ व्यापारी भगवत सिंह बिष्ट को कार्यकारी जिलाध्यक्ष (कालाढूंगी) और युवा व्यापारी पंकज उप्रेती (भीमताल) को युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नव नियुक्त पदाधिकारियों के मनोनयन पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र नेगी, जगदीश बावड़ी, नगर अध्यक्ष भीमताल पंकज जोशी, नगर अध्यक्ष कालाढूंगी राजेश गोयल, जिला निर्वाचन अधिकारी रामपाल गंगोला सहित कई व्यापारी प्रतिनिधियों ने खुशी जताई। दोनों नव नियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन हितों में निष्ठापूर्वक कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। जिलाध्यक्ष गुप्ता ने बताया कि नैनीताल, नथुवाखान और कालाढूंगी में वरिष्ठ ...