रामपुर, जुलाई 13 -- शनिवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि व्यापार मंडल के द्वारा मुख्यमंत्री को लिखित रूप में रामपुर में 500 वैड का पूर्ण रूप से सरकारी मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय में शुरू कराया जाने की मांग की है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में भी आदेश जारी किए गए थे। कहा कि मेडिकल कॉलेज शुरू न होने से लाखों गरीब व्यापारी समाज दर-दर की ठोकरे खा रहा है जल्द ही मेडिकल कॉलेज पूर्ण रूप से शासकीय स्तर पर शुरू होना चाहिए। मेडिकल कॉलेज के शुरु होने से गरीब आदमी का व्यापारी अपना इलाज जनपद में ही करा सके। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा,वसीकुल्लाह खान,हरि ओम सैनी ,राजेंद्र सैनी ,नवाब युसूफ ,अब्दुल रहमान ,शंकित अग्र...