पीलीभीत, जून 3 -- उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल के प्रदेश आह्वान पर जिलाध्यक्ष एमए जिलानी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर निस्तारित किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि खेती में कीटनाशक, रासायनिक खाद डालने का मानता ही नहीं है। अंधाधुंध कीटनाशक रासायनिक खादों का प्रयोग खेती में किया जा रहा है। सिंचाई के लिए प्रयोग किए जाने वाला जल पूरी तरीके से दूषित हो चुका है, जिससे खेती से प्राप्त होने वाला खाद्यान्न में रसायन व कीटनाशक भारी मात्रा में पाए जा रहे है, जिससे कैंसर जैसी घातक बीमारियों को को बढ़ावा मिल रहा है। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के मानकों में बदलाव नहीं किया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में फूड एक्ट का लाइसेंस न पाए जाने पर सजा का प्रावधान खत्म किया जाए। जुर्माना अधिकतम रजिस्ट्रेशन व...