रामपुर, अगस्त 2 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला कार्यालय पर व्यापार मंडल की ओर से व्यापार मंडल के पदाधिकारी और डूंगरपुर स्थित मंडी समिति के व्यापारियों के साथ एक मीटींग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मीटींग में संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश अग्रवाल ने कहा कि डूंगरपुर स्थित मंडी परिसर में सब्जी आढ़तियों और फल आढ़तियों के शैड जबरन तोड़ दिए गए हैं,जिसकी वजह से व्यापारियों व किसानों के फल,सब्जी,धूप और बरसात से में खराब हो रही है। जबकि मंडी में लगभग 75% भूमि व्यापारियों व किसानों की सुविधा हेतु निर्माण के लिए बाकी है, जिसके निर्माण हेतु व्यापार मंडल लगातार अनुरोध कर रहा है,साथ ही मंडी के तीनों गेटों में से मात्र एक ही गेट कार्यरत है बाकी गेटों को भी शुरू कराया जाना जरूरी है साथ ही मंडी के अत्यधिक नल अधिकांश पूर्ण रूप से खराब पड़े है...