बस्ती, अगस्त 31 -- बस्ती। विकासशील उद्योग व्यापार एसोसिएशन की बैठक युवा जिलाध्यक्ष अनूप मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को हनुमान नगर बसिया स्थित एक विद्यालय के सभागार में हुई। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा के साथ ही निर्णय लिया गया कि जो भी समस्याएं सामने आएंगी, उनका प्रभावी निराकरण कराया जाएगा। एसो. के युवा शाखा पदाधिकरियों की घोषणा की गई। सूर्यनाथ भारती जिला महासचिव, बलराम चौधरी उपाध्यक्ष, प्रदीप कोषाध्यक्ष, रविकांत दूबे को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। मुख्य अतिथि एसो. के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धेश कुमार ने पदाधिकारियों का आह्वान किया कि वह व्यापारी हितों के लिए प्रयास जारी रखें। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ व्यापारी नेता अरुण सिंह, जिलाध्यक्ष आशीष स्वामी ने कहा कि व्यापारी हितों के लिए निरंतर हम प्रयत्नशील है। एकजुटता से ही सम...