गुड़गांव, मई 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। चिलचिलाती और तपती गर्मी में लोगों को शीतल पेयजल मुहैया करवाकर उन्हें राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कैपेरो ग्रुप ने सीएसआर फंड के तहत उद्योग विहार के पुलिस थाने में वॉटर कूलर लगाया है। वॉटर कूलर का उद्घाटन कैपेरो मारुति के सीईओ विनोद बापना ने किया। विनोद बापना ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए इस पहल से यहां आने वाले आम लोगों को स्वच्छ व ठंडा पेयजल उपलब्ध होगा। सार्वजनिक स्थानों पर वॉटर कूलर लगवाना समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन दर्शाता है। उद्योग विहार के फेस-4 थाने में रोजाना सैंकड़ों लोग अपनी फरियाद लेकर आते है। ऐसे में यहां पर स्थापित करवाए गए वॉटर कूलर से रोजाना सैंकड़ों लोगों को राहत मिलेगी। सीईओ ने कहा कि गर्मी से बचने के लिए शरीर को सबसे अधिक पानी की जरूरत होती है। गर्मी...