बगहा, जुलाई 13 -- राज्य और केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए बेतिया स्थित उद्योग केंद्र में प्रशक्षिण लेने वाले लाभुक महिला और पुरुषों की कई तरह की कठिनाइयों से जूझना होता है। इनका कहना है कि दूर से आने के कारण आवगमन, अस्थायी आवास, समय का नियोजन व तकनीकी जानकारी नहीं होना जैसी समस्याओं से परेशानी होती है। जिले के कोने-कोने से बेतिया पहुंचकर प्रशक्षिण लेने वाले प्रशुक्षिओं के दल में शामिल महिलाओं को समय पर प्रशक्षिण केंद्र पर उपस्थित होने में ज्यादा परेशानी होती है। गुड़िया देवी, पुष्पा देवी, प्रेमशीला, निशा कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि ने बताया कि उन्हें अपने घर में परिजनों के लिए भोजन तैयार करने के बाद यहां आना होता है। इनका कहना है कि प्रशक्षिण के दौरान जिला मुख्यालय में ही विभाग के द्वारा नि:शुल्क रहने व भोजन की व...