पटना, जनवरी 27 -- गणतंत्र दिवस पर 15 विभागों ने अलग-अलग थीम पर झांकियां निकाली थीं। पहला पुरस्कार उद्योग विभाग की झांकी को मिला है। विभाग ने बढ़ता निवेश, बढ़ता रोजगार विषय पर झांकी प्रस्तुत किया। दूसरा पुरस्कार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति को संयुक्त रूप से दिया गया और तीसरा खेल विभाग की झांकी को मिला। उद्योग विभाग की झांकी में दिखाया गया कि पिछले वर्षों में राज्य में निवेश और उद्योगों में कैसे रफ्तार आई है। राज्य सरकार की ओर से कई प्रभावी एवं विकासोन्मुखी नीतियां लागू की गई हैं। पूंजीगत अनुदान, विद्युत अनुदान, पेटेंट अनुदान, कौशल विकास अनुदान एवं लैंड बैंक जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। दिसंबर 2024 में संपन्न हुए बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में लगभग 1.80 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर सहमति बनी है...