साहिबगंज, अगस्त 9 -- साहिबगंज। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक का प्रभार रमाकांत चतुर्वेदी ने शुक्रवार को ग्रहण किया। वे गोड्डा में पदस्थापित हैं। साहिबगंज व पाकुड़ के अतिरिक्त प्रभार में हैं। प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने इस संवाददाता को बताया कि उद्योग विभाग के कामकाज को गति देने उनकी पहली प्राथमिकता होगी। बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने में हरसंभव मदद करेंगे। इधर,योगदान के बाद उन्होंने समाहरणालय में डीसी हेमंत सती व विकास भवन में डीडीसी सतीश चंद्र से शिष्टाचारवश मुलाकात की

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...