मधुबनी, अगस्त 27 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को उद्योग विभाग के कर्मी मो.मोसाहिद को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। दोपहर करीब दो बजे मधुबनी शहर स्थित उद्योग विभाग के जिला कार्यालय में पटना निगरानी विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोचा। वह 50 हजार रुपए किस्त भुगतान करवाने के नाम पर सुशील कुमार से घुस ले रहा था। निगरानी विभाग के धावा दल की कार्रवाई के बाद उद्योग कार्यालय एवं उसके आसपास अफरा तफरी मच गई। डीएसपी अरूनोदय पाण्डेय के नेतृत्व वाली निगरानी टीम गिरफ्तारी के बाद मोसाहिद को सर्किट हाउस लाया जहां उससे पूछताछ चल रही है। समाचार प्रेषण तक निगरानी विभाग के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटी थी। डीएसपी पाण्डेय ने बताया कि साहरघाट थाना क्षेत्र के बसबरिया गांव के सुशील कुमार ने पचास हजार रुपए किस्त भुगतान करवा...