गिरडीह, अगस्त 31 -- बेंगाबाद प्रतिनिध। बेंगाबाद के धोबनी में दलित परिवारों की जमीन और कुएं के बगल में जबरन कचरा फेंकने के मामले में ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक द्वारा उपायुक्त से की गई शिकायत के आलोक में शनिवार को उद्योग विभाग की टीम ने स्थल का दौरा कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। जांच टीम में जिला उद्योग विभाग के ईओडीबी मैनेजर दीपक कुमार नायक एवं उनके सहयोगी शामिल थे। सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता, बेंगाबाद के पूर्व जिप सदस्य एवं ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव भी मौजूद थे। जांच टीम के सदस्यों को स्थल दिखाते हुए जरूरी जानकारी भी दी। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी पुनः अपनी शिकायत को दोहराया कि बिना उनकी मर्जी कचरा फेंका गया है। मौके पर शिवनंदन यादव, शंभू तुरी, अजय कुमार यादव, सहित शंकर दास, भगिया देवी, शांति देवी, होरिया देवी, सुगिय...