मधुबनी, सितम्बर 27 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। ललित नारायण जनता महाविद्यालय में उद्योग विभाग का पहला उद्यमिता विकास केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने फीता काटकर पायलट प्रोजेक्ट के तहत बिहार के पहले उद्यमिता विकास केंद्र का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उद्योग मंत्री ने बताया कि उद्योग विभाग का यह प्रथम केंद्र झा झंझारपुर में स्थापित हो रहा है। आने वाले समय में राज्य के प्रत्येक प्रखंड में इसकी स्थापना होगी। उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं को उद्यमी बनने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए। संसाधन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही प्रोत्साहन के साथ उद्योग लगाने की सुगमता से जानकारी मिले, ताकि उद्यमी बनने में इस केंद्र की भूमिका एक मार्गदर्शक के रूप में रहे। जनता कॉलेज में स्थापित ईडीसी केंद्र के फैकल्टी इंचार्ज महाविद्...